AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सीधे किसानों से फल-सब्जियां खरीदेगी यह कंपनी
कृषि वार्ताद इकोनॉमिक टाइम्स
सीधे किसानों से फल-सब्जियां खरीदेगी यह कंपनी
पुणे। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में किसानों से सीधे फल-सब्जी और अनाज खरीदेगी। कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में इस तरह का प्रोजेक्ट चला रही है। यहां कंपनी पहली बार किसानों से सीधे खरीदारी कर रही है।
इससे जुड़े दो सूत्रों का कहना है कि कंपनी खाने-पीने के अपने रिटेल कारोबार से जुड़ी कंपनी अमेजन रिटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जरिये इस इलाके के सैकड़ों किसानों के साथ काम कर रही है। कंपनी इन उत्पादों को अमेजन फ्रेश और अमेजन पैन्ट्री पर बेचेगी। अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो कंपनी बहुत तेजी से देश के दूसरे इलाकों में भी इस कारोबार का विस्तार करेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम किसानों और सरकारी निकायों के साथ मिलकर तकनीक में निवेश करके एक टिकाऊ फार्म-टू-फोर्क (खेत से थाली तक) मॉडल तैयार कर रहे हैं। स्रोत – इकोनॉमिक टाईम्स, 18 दिसंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
299
0