सोलर पम्प योजना का नया अपडेट: जानें क्या है खास!
कृषि वार्ताAgrostar
सोलर पम्प योजना का नया अपडेट: जानें क्या है खास!
पिछले कुछ वर्षों से, भारत में सौर पैनलों की मांग तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा, बैंक सौर पैनलों के लिए आसान किस्तों में ऋण भी प्रदान कर रहे हैं। छोटे व्यवसायी सहित हर किसान अब इस योजना से जुड़ सकता है और बिजली पैदा करके अच्छी आय कर सकता है। राज्यों में बिजली कनेक्शन के लंबे इंतजार के कारण किसानों का रुझान अब सोलर पंप की ओर बढ़ रहा है। खेतों में सिंचाई के लिए बने नलकूपों और कुओं पर आठ साल में बिजली का कनेक्शन नहीं था। 3 लाख से अधिक किसान कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं। कृषि विद्युत कनेक्शन:- सरकार ने उन किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप लगाने का विकल्प भी दिया है, जिन्हें कुसुम योजना के तहत बिजली कनेक्शन की प्रतीक्षा में वापस ले लिया गया है। इस साल, 50 हजार से अधिक किसानों ने अपने खेतों में सौर पंप स्थापित करके फसल की बुवाई शुरू कर दी है। सोलर और बिजली का कनेक्शन ज्यादा पसंद करते हैं किसान:- ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले ट्यूबवेल और कुएं केवल बिजली के माध्यम से चलते थे, लेकिन अब सौर पंप भी खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुसुम योजना के तहत किसानों को नाबार्ड से ऋण प्राप्त करने के बारे में केंद्र सरकार को लिखा है। अब बिजली कनेक्शन के साथ-साथ भी लगाया जा सकता है सोलर पंप:- कुसुम योजना के तहत, बिजली कनेक्शन वाले किसानों को सोलर पंप भी दिए जाएंगे। जहां 10 एचपी की मोटर लगाई जाती है, वहीं 5 लाख की लागत से सोलर पंप लगाया जाएगा। इसमें किसान 10% नकद देगा। वहीं, 30% का भुगतान बैंक ऋण द्वारा किया जाएगा। शेष 60% केंद्र और राज्य सरकार से सब्सिडी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इसमें, किसान ग्रिड को DISCOM से जोड़कर सौर पंप में बनाई गई अधिशेष बिजली को 3.44 रुपये प्रति यूनिट में भी बेच सकेगा। ताकि बैंक की किश्त दी जा सके। अब किसान दिन में भी सिंचाई कर सकेंगे:- वर्तमान में, किसानों को तीन ब्लॉकों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। रात के ब्लॉक में बिजली की आपूर्ति के कारण, रात में सिंचाई करनी पड़ती है। कई बार सांप और कीड़े के काटने से किसानों की मौत हो जाती है। इसी वजह से किसान पिछले कई सालों से बिजली की मांग कर रहे हैं। ग्रिड सब-स्टेशन के पास सोलर प्लांट और कुएं पर सोलर पंप लगाने से दिन में ज्यादातर किसानों को बिजली मिलेगी। स्रोत-Agrostar, प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
127
0
अन्य लेख
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची

👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें

👉कैसे चेक करें स्टेटस
• सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं।
• स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।
• इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी।

👉कहां करें संपर्क?
• आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं।
• लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

स्रोत:- AgroStar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
कृषि वार्ता
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची 👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें 👉कैसे चेक करें स्टेटस • सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। • नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं। • स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। • इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी। 👉कहां करें संपर्क? • आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं। • आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं। • लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं। • इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16 Mar 23, 01:00 PM
Agrostar
29
6
1