AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
SBI ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग यूज करने पर नहीं लगेगा शुल्क!
समाचारAgrostar
SBI ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग यूज करने पर नहीं लगेगा शुल्क!
👉🏻देश के सबसे ज्यादा पॉपुलर और बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए ऐलान किया है कि मोबाइल से फंड ट्रांसफर पर अब कोई चार्ज नहीं लगेगा.USSD सर्विस का इस्तेमाल करने पर पहले अकाउंट होल्डर्स से अतरिक्त शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. अमूमन USSD सर्विस का इस्तेमाल टॉक टाइम बैलेंस या अकाउंट डिटेल्स की जांच करने के लिए किया जाता है। 👉🏻SBI के इन ग्राहकों को मिलेगा लाभ:- SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि मौजूदा समय में देशभर में भारतीय स्टेट बैंक के 45 करोड़ ग्राहक हैं. इन ग्राहकों में से लाखों की संख्या में लोग मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इसका लाभ इन सभी लाखों लोगों को मिलेगा. SMS पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। 👉🏻व्हाट्सअप द्वारा प्राप्त कर सकते हैं बैंकिंग डिटेल्स:- मोबाइल बैंकिंग पर लगन वाले शुल्क के अलावा SBI ने व्हाट्सअप बैंकिंग सर्विस की भी शुरुआत की है. SBI के इस नई सुविधा द्वारा अब खाते का बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग को लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी. खाते की पूरी जानकारी व्हाट्सअप के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस सुविधा का इस्तेमाल सेविंग अकांउट वाले भी उठा सकते हैं। 👉🏻व्हाट्सअप द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:- सबसे पहले बैंक में रजिस्टर्ड फोन नंबर में मैसेज के ऑपशन को ऑपन करें। उसके बाद मैसेज में WAREG लिखकर स्पेस दें और अपना अकाउंट नंबर डालें। इस मैसेज को पूरा टाइप करन के बाद 7208933148 नंबर पर SMS करें। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 90226 90226 नंबर से आपके पास व्हाट्सअप पर एक मैसेज आएगा जिसका मतलब है कि आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसके बाद आप इस नंबर पर मैसेज कर अपने सवाल पूछ सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
2
अन्य लेख