AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कपास में आई तेजी,आयात दोगुना होने का अनुमान
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
कपास में आई तेजी,आयात दोगुना होने का अनुमान
घरेलू बाजार में कपास की कीमतों में आई तेजी से चालू सीजन में कपास का आयात बढ़कर 31-32 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलोग्राम) से ज्यादा ही होने का अनुमान है। नार्थ इंडिया कॉटन एसोसिएशन आफ इंडिया (सीएआई) के अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया कि उत्पादक राज्यों में कपास का बकाया स्टॉक कम होने के कारण उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक सीमित मात्रा में ही हो रही है। सप्ताहभर में ही कपास की कीमतों में करीब 2,000 रुपये प्रति कैंडी की तेजी आकर भाव 46,000 से 46,500 रुपये प्रति कैंडी हो गए, जबकि पिछले सप्ताह इसके भाव 44,000 से 44,500 रुपये प्रति कैंडी
सीएआई के चालू सीजन में अभी तक करीब 25 लाख गांठ के आयात सौदे भी हो चुके हैं। कपास का निर्यात घटकर चालू सीजन में 42 से 43 लाख गांठ का ही होने का अनुमान है जबकि पिछले फसल सीजन में 69 लाख गांठ का निर्यात हुआ था। चालू फसल सीजन 2018-19 में कपास का उत्पादन घटकर 315 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलोग्राम) ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 365 लाख गांठ का उत्पादन हुआ था। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 28 मई 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
68
0