कृषि वार्ताEconomic Times
रबी फसलों की बुवाई 565 लाख हेक्टेयर के पार
91% कृषि योग्य भूमि में शीतकालीन फसल का रोपण पूरा हो गया है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल में इसी अवधि तक 571.47 लाख हेक्टेयर भूमि पर बुवाई की गई है जबकि पिछले साल 2016 में 1% कम यानि 565.79 लाख हेक्टेयर भूमि पर रबी की बुवाई की गई थी।
वर्ष 29 दिसंबर तक 273.85 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 16.33 लाख हेक्टेयर में चावल, 150.63 लाख हेक्टेयर में दाल, 50.71 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज और 74.27 लाख हेक्टेयर में तिलहन बोए गए हैं।
संदर्भ- द इकोनॉमिक टाइम्स 29 दिसंबर 17