समाचारAgrostar
PNB ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा!
👉नए साल पर पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए तोहफा लेकर आया है. पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार सेविंग और फिक्सड डिपॉटजिट ऑफर लेकर आया है. पीएनबी सेविंग अकाउंट और दो करोड़ रुपये रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. पीएनबी ने इस ऑफर से जुड़ी जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर है.
👉बैंक की आधिकारिक वेबसाइट अनुसार सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ी ब्याज दरें एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगी. बता दें पीएनबी ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस प्वाइंट तक इजाफा किया है.
👉पंजाब नेशनल बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज जारी रखा है. वहीं बैंक 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. इसके अलावा पीएनबी ने 180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि में मैच्चोय होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज जारी रखा है. वहीं पीएनबी ने 1 वर्ष से 665 दिनों में मैच्योर होने वाली ब्याज दरों में 45 बेसिस प्वांइट का इजाफा किया है, जिसके बाद यह ब्याज दर 6.30 से बढ़कर 6.75 हो गई है.
👉666 दिनों से मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी ब्याज देना जारी रखा है, लेकिन 667 दिनों से लेकर दो साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा |
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!