AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 PNB बैंक ने दिया किसानों को तोहफा!
समाचारAgrostar
PNB बैंक ने दिया किसानों को तोहफा!
👉नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप सभी का हमारे एग्रोस्टार के कृषि लेख में,पंजाब नेशनल बैंक एक बार फिर किसानों के लिए नई योजना लेकर आया है. जिसके तहत किसानों को 50,00 रुपए की राशि दी जा रही है. 👉किसानों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने एक खास स्कीम निकाली है. जिसका नाम किसान तत्काल ऋण योजना है. इसके जरिए किसानों के खाते में सीधे 50 हजार रुपए की राशि आएगी. जिससे किसान खेती के कार्यों से लेकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरे सरकारी बैंक भी किसानों की सुविधा के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. जहां पर किसानों को कम ब्याज पर लोन राशि प्रदान की जाती है. 👉PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी:- पंजाब नेशनल बैंक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया गया है. जिसमें PNB ने इस स्कीम के बारें में लिखा है कि “ हर किसान की जरूरतें पूरी करने के लिए पीएनबी लाया हैं किसान तत्काल ऋण योजना”. इस योजना तहत किसान खेती बाड़ी से लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. 👉किसे मिलेगा किसान तत्काल ऋण योजना का लाभ :- पंजाब नेशनल बैंक की किसान तत्काल ऋण योजना का लाभ कृषि क्षेत्र में काम कर रहे किसान को मिलेगा. इसके अलावा किसान समूह भी इसका लाभ पा सकते हैं. ध्यान देने योग्य बात यह कि केवल वह किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिनके पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड है और साथ में बीते 2 साल का बैंक रिकार्ड होना जरूरी है. 👉कैसे भी ले सकते हैं लोन :- तत्काल ऋण योजना के तहत लोन लेने के लिए किसान PNB की ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए किसानों को पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा. 👉5 साल में चुका सकते हैं लोन तत्काल ऋण योजना से लोन लेने के बाद किसान अधिकतम 5 साल की अवधि के दौरान लोन की राशि चुका सकते हैं. खास बात यह कि किसान किस्तों या एक साथ पूरी रकम अदा कर सकते हैं. 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
38
5
अन्य लेख