AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
PM किसान योजना के इन लाभर्थियों पर होगी कार्रवाई ? जानिए खबर विस्तार से !
योजना और सब्सिडीजी न्यूज़
PM किसान योजना के इन लाभर्थियों पर होगी कार्रवाई ? जानिए खबर विस्तार से !
👉 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. हाल ही में इस योजना से जुड़ी आवेदन की शर्तों में बदलाव किया गया है. 👉 अब तक लगभग 11 करोड़ किसानों को जोड़ा जा चुका है.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान प्रदान किए जाते हैं. अब अपने नाम पर करनी होगी जमीन 👉 अभी तक पीएम किसान योजना के तहत संयुक्त परिवार के सदस्यों को भी लाभ मिलता रहा है. 👉 अब सरकार ने इस योजना से जुड़े नियमों को लेकर कुछ बदलाव किया है. अब आवेदक के लिए योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कृषि भूमि के प्लाट नंबर का उल्लेख करना जरूरी है. 👉 अब इस योजना का लाभ पाने के लिए संयुक्त परिवार के सदस्यों को भी अब अपने हिस्से की जमीन अपने नाम पर करानी होगी, तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा. अपात्र किसानों पर होगी कार्रवाई 👉 भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए यह था कि इस वित्तीय वर्ष में किसानों को आंवटित की जाने वाली राशि में कटौती की जाएगी. 👉 इसके बाद से इस योजना के रजिस्टर्ड किसानों से जुड़े हुए सभी अपात्र किसानों को योजना से बाहर किया जा रहा है. 👉 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- जी न्यूज़, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
0
अन्य लेख