AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
PM Kisan योजना के तहत उन सभी किसानों को एक साथ मिलेंगी पूरी रकम, जिनको नहीं मिली है अभी तक लाभ!
कृषि वार्ताAgrostar
PM Kisan योजना के तहत उन सभी किसानों को एक साथ मिलेंगी पूरी रकम, जिनको नहीं मिली है अभी तक लाभ!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में धीरे-धीरे 2,000 रुपए की रकम पहुंचने लगी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 27 मार्च को कोरोना महमारी के संकट से छुटकारा पाने के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया था। इसी के मद्देनजर उन्होंने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में 2,000 रुपए की रकम मिलेगी। इस ऐलान के तहत देश के करोड़ों किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर होने लगी है।”_x000D_ हालांकि, देश के अब भी ऐसे बहुत से किसान हैं, जो पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित हैं। दरअसल इसकी वजह यह है कि बहुत सारे ऐसे किसानों के रजिस्ट्रेशन को अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे किसानों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। पीएम किसान के नियमों के मुताबिक, यदि आपने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है और किसी गलती के वजह से अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है या रिजेक्ट हो गया है तो फिर जब भी मंजूरी मिलेगी तो आपके खाते में पैसा आ जाएगा। _x000D_ पीएम किसान योजना का पैसा एक साथ मिलेगा_x000D_ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर दी गई जानकारी के मुताबिक यदि किसी किसान ने दिसंबर से मार्च के 4 महीनों के दौरान रजिस्ट्रेशन कराया है और अब तक खाते में पैसे नहीं आए है तो फिर जब भी उसका पंजीकरण स्वीकार होगा, तब उसके खाते में पिछले टर्म का और अप्रैल महीने का पैसा भी एक साथ आएगा। _x000D_ स्रोत:- Agrostar, 9 अप्रैल 2020_x000D_ इसी तरह की और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए, कृषि वार्ता को पढ़ना न भूले! यदि जानकारी उपयोगी लगे तो लाइक और शेयर जरूर करें!_x000D_
660
0
अन्य लेख