कृषि वार्ताNews 18
PM जनधन योजना के तहत खुलवाएं खाता! मुफ्त में मिलते हैं 1 लाख रुपये, जानिए कैसे?
👉🏻देश के तमाम लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जा सके, इसके लिए साल 2014 में प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- PMJDY) की शुरुआत की गई थी. अब तक इस योजना के तहत 42.37 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना बैंक खाता खुलवा सकता है. खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. जन धन खाते के कई फायदे हैं, जिनमें से एक फायदा जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा का भी है. अगर आप अभी तक जनधन अकाउंट से नहीं जुड़े हैं तो आप अकाउंट खुलवा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल में..
1 लाख रु का एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिलता है:-
पीएम जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा मिलता है. इसके अलावा इस अकाउंट पर 30,000 रु के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. ये बीमा जनधन अकाउंट के लिए मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड पर मिलता है. हालांकि, इसके लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है. प्रीमियम का भुगतान नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से किया जाता है.
जनधन अकाउंट में मिलेंगे ये फायदे:-
👉🏻खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं.
👉🏻सेविंग अकाउंट जितना मिलता रहेगा ब्याज.
👉🏻मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी रहेगी फ्री.
👉🏻हर यूजर्स को 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर.
👉🏻10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा.
👉🏻कैश निकालने और शॉपिंग के लिए रुपे कार्ड मिलता है.
इन सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ:-
👉🏻कई सरकारी योजनाओं के पैसे सीधा खाते में आएंगे.
👉🏻बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान हो जाएगा.
👉🏻देशभर में आसानी से कर सकेंगे मनी ट्रांसफर.
👉🏻पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
👉🏻जनधन खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज. मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड
👉🏻उपयुर्क्त सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी.
👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें।
स्रोत:- News 18,
👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!