AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
PM  कुसुम स्कीम!
योजना और सब्सिडीAajTak
PM कुसुम स्कीम!
💡भारत के ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या अभी तक गंभीर बानी हुई हैं! ऐसे में सरकार की तरफ से PM कुसुम योजना चलाई जा रही हैं! इस योजना के तहत सरकार भारत में किसानो के लिए सोलर पैनल से बिजली उपलब्ध करती हैं! 👉इसके अलावा सरकार गैर- जीवाश्म- ईंधन स्त्रोतों से बिजली की स्थापित छमता को 2030 तक 40 प्रतिशत तक बढ़ाने पे भी काम कर रही हैं! क्या हैं PM कुसुम योजना ? 👉बिजली की कमी को पूरा करने के लिए सोलर पैनल स्थापित करने के साथ साथ इसमें 30 -40 % सब्सिडी दिलाना भी सरकार का एहम कदम है! इसको 3 घटको के अंतर्गत शुरू किया गया हैं! ▪️ घटक (A ) :- इस घटक के तहत किसान 500 किलोवाट से 2 मेगावाट छमता के अक्षय ऊर्जा आधारित बिजली संयंत्र अपनी भूमि पर लगा सकता हैं! इसके अलावा किसान फसल वाली भूमि पर भी इसका लाभ ले सकता हैं! ▪️ घटक (B ):- सर्कार 17.50 लाख स्टैंड-अलोन सौर कृषि पुम्पो की स्थापना के लिए इस घटक के माध्यम से अलग अलग किसानो को ऑफ-ग्रिड-छेत्रो में मौजूदा डीजल कृषि/पोम्पो सिंचाई प्रणालियों के प्रति स्थापना के लिए 7 .5 HP तक की छमता की स्टैंड-अलोन सौर कृषि पुम्पो की स्थापना करने में सहायता करती हैं! ▪️ घटक (C ) :- सर्कार की आने वाले समय में 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पुम्पो के सौरकरण का लक्ष्य हैं! इस घटक तहत ग्रिड से जुड़े कृषि पंप वाले किसानो को पुम्पो के सौरकरण में सहायता दी जाएगी! कैसे करे आवेदन? 👉सरकार के तरफ से जारी आधिकारिक वेबसाइट पे जा के आप अप्लाई कर सकते हैं! इक्छुक किसान अपने राज्य के विधुत वितरण निगम विभाग के वेबसाइट पे रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ उठा सकते हैं! इस योजना की खास बातें? 👉इस योजना की खास बात यह हैं की एक बार सोलर पैनल लगवा लेने के बाद 25 साल तक विधुत वितरण कंपनी को अतिरिक्त उत्पादित बिजली बेच सकते हैं, साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से अनुदान भी दिया जाएगा और बैंको से 30 % कर्ज देने का भी प्रभवदान हैं! स्त्रोत:- आजतक 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
24
6
अन्य लेख