AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
PM किसान स्कीम के साथ मिल रहे इन दो योजनाओं का लाभ किसान जरूर उठाएं!
कृषि वार्ताAgrostar
PM किसान स्कीम के साथ मिल रहे इन दो योजनाओं का लाभ किसान जरूर उठाएं!
👉🏻हमारी यह खास रिपोर्ट उन सभी किसान भाइयों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने जा रही है, जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और उन्हें खेती बाड़ी करने में आर्थिक दुश्वारियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको सरकार की उन्हीं योजनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर हमारे किसान भाई आर्थिक तौर पर समृद्ध हो सकते हैं। हालांकि, आप केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'किसान सम्मान निधि' योजना से रूबरू होंगे ही, जिसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए मिलते हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में दो और अतरिक्त योजनाओं को इस योजना के तहत जोड़ दिया है, जिनका फायदा अब किसान भाई उठा सकते हैं। क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड योजना? 👉🏻केंद्र सरकार किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्य योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत किसान भाई बैंक से महज 7 फीसद की दर से लोन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अगर किसान महज एक वर्ष के दरम्यान लोन की रकम चुकता कर देते हैं, तो उन्हें महज 4 फीसद की दर से ही लोन की रकम ब्याज समेत बैंक को चुकानी होगी, लेकिन अब केंद्र सरकार की इस योजना को किसान सम्मान निधि योजना के तहत जोड़ दिया गया है। ऐसा करने के पीछे सरकार का ध्येय किसान भाइयों को योजना का लाभ उठाने में हो रही विलंबता से वंचित रखना है। 👉🏻बता दें कि सरकार मार्च 2019 में ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना को किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर चुकी है, ताकि किसानों को तत्काल इस योजना का लाभ मिल सके, और हमारे किसान भाई समृद्ध हो सके। किसान मानधन योजना:- 👉🏻वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के इतर किसान मानधन योजना को भी किसान सम्मान निधि योजना के साथ जोड़ा गया है, ताकि किसान भाई को इसका भी लाभ फौरन मिल सके, इसलिए अगर आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने जा रहे हैं, तो उसके साथ इन दोनों ही योजनाओं का लाभ लेना बिल्कुल मत भूलिएगा। कैसे उठाएं किसान मानधन योजना का लाभ:- 👉🏻बता दें कि 18 से 40 साल के उम्र का कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसके लिए उसे इस योजना के तहत प्रत्येक माह 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार 60 साल की उम्र तक जमा करानी होगी। वहीं, अगर किसान भाई आगामी 60 साल तक इस सिलसिले को बरकरार रखते हैं, तो फिर उन्हें 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रूपए प्रति माह मिलेंगे। सरकार यह योजना उन सभी किसानों के लिए लेकर आई है, जिन्हें उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे किसानों की आर्थिक समृद्धि बरकरार रहे इसलिए सरकार यह योजना लेकर आई है। 👉🏻इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको नजदीकीकॉमन सर्विस सेंटर या जान सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकृत कराना होगा। इसके लिए आपको आधार कार्ड, दो फोटो, बैंक पासबुक की जरूरत पड़ सकती है, लिहाजा इन सभी दस्तावेजों को पूरा रखें, लेकिन हां..एक बात का ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ महज वही किसान उठा सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि है। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
23
0
अन्य लेख