AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
तीन किलो के एक आम की कीमत 500 रुपए!
कृषि वार्तापुढारी
तीन किलो के एक आम की कीमत 500 रुपए!
फलों के राजा आम अल्फांसो (हापुस) को मध्य प्रदेश का एक आम टक्कर दे रहा है। इसका एक आम लगभग तीन किलो का होता है और उसकी कीमत है 500 रुपए। यह आम है अफगानिस्तान मूल की प्रजाति का नूरजहां। नूरजहां की डिमांड इतनी है कि पेड़ पर लगते ही शौकीन इसकी बुकिंग कर लेते हैं।
इस किस्म के गिने-चुने पेड़ मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में ही पाए जाते हैं। पेड़ों पर जनवरी से बौर आने शुरू हुए थे और इसके फल जून के आखिर तक पककर तैयार होंगे। इस बार इसके एक फल का औसत वजन 2.5 किलोग्राम के आस-पास रहने का अनुमान है। बहरहाल, यह बात चौंकाने वाली है कि किसी जमाने में नूरजहां के फल का औसत वजन 3.5 से 3.75 किलोग्राम के बीच होता था। जानकारों के मुताबिक पिछले एक दशक के दौरान मानसूनी बारिश में देरी, अल्पवर्षा, अतिवर्षा और मौसम के उतार-चढ़ावों के कारण नूरजहां के फलों का वजन लगातार घटता जा रहा है। स्रोत - पुढारी, 21 मई 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
97
0