AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मिनी ट्रैक्टर से 1 लीटर पेट्रोल में डेढ़ बीघा खेत की होगी जुताई, कीमत सिर्फ 30 हजार रुपए!
कृषि वार्ताAgrostar
मिनी ट्रैक्टर से 1 लीटर पेट्रोल में डेढ़ बीघा खेत की होगी जुताई, कीमत सिर्फ 30 हजार रुपए!
इंसान चाहे तो हर असंभव काम को संभव बना सकता है बस मन में उस काम के प्रति थोड़ी आग होनी जरूरी है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट के बीआईटी के मैकेनिकल विभाग के फाइनल वर्ष के छात्र (अभिषेक मल्ल, अपेक्षा सिंह, शिवानी सिंह और गजेंद्र पांडेय) ने इन चार छात्रों ने अपने गाइड धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कृषि कार्यों को करने के लिए कम लागत में काम करने वाला एक ऐसे ट्रैक्टर बनाया है। जिसकी सहायता से किसान बहुत ही आसानी से खेत की जुताई कर सकेंगे। इन छात्रों ने इस मॉडल का नाम मिनी ट्रैक्टर रखा है। इस ट्रैक्टर को बनाने के पीछे उनका मुख्य मकसद किसानों को कम लगात में ज्यादा खेती करवाना है। इस ट्रैक्टर को बनाने में कुल खर्च 25 से 30 हजार रुपए तक आया है।_x000D_ _x000D_ 1 बीघा खेत की जुताई हेतु मात्र 90 रुपए खर्च वहीं अगर आप ये किसी दूसरे ट्रैक्टर से 1 बीघा खेत की जुताई करते है तो आपका खर्च लगभग 400 से 500 रुपए आएगा। _x000D_ _x000D_ खेती की चारों तरफ जुताई करने में सक्षम_x000D_ इस मिनी ट्रैक्टर को आप आसानी से खेतों और बगीचों में ले जा सकते है। इस ट्रैक्टर में 135 सीसी का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जिसका पॉवर 13 एचपी है। छात्रों का कहना है कि हमारे देश में लगभग 65 से 70 फीसद से ज्यादा परिवार खेती पर ही निर्भर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और कृषि को आसान बनाने के लिए हमने ये छोटा सा कदम उठाया है। इस मिनी ट्रैक्टर की सहायता से किसान कम क्षेत्रफल वाले खेतों के चारो तरफ के किनारों को भी आसानी से जोत सकेंगे। गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा बनाये इस मिनी ट्रैक्टर के मॉडल को आईआईटी, बीएचयू में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के मॉडल प्रतियोगिता में दूसरा बेहतर मॉडल के तौर पर चुना गया है। _x000D_ _x000D_ स्रोत:- Agrostar, 21 अप्रैल 2020 _x000D_ कृषि वार्ता में दी गई जानकारी उपयोगी लगे तो लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों को शेयर करें। _x000D_
1832
0
अन्य लेख