AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत की
कृषि वार्ताAgrostar
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत की
नई दिल्ली। यूपी के मथुरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण' कार्यक्रम का बुधवार को शुभारंभ किया। इस कदम का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना तथा उनकी आय को दोगुना करना है। केन्द्र सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वित्त पोषण के 12,652 करोड़ रुपये की लागत वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 500 मिलियन से अधिक पशुधन का टीकाकरण है। इसके अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर को मुखपका-खुरपका रोग से बचाना है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य पशुजन्य माल्टा-ज्वर से बचाव के लिए हर साल दुधारू पशुओं के 36 मिलियन मादा बच्चों को टीका लगाना है। केंद्र सरकार द्वारा कार्यक्रम के लिए 100 प्रतिशत धन प्राप्त होगा। केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए साल 2019 से साल 2024 के लिए 12,652 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस योजना से करोड़ों किसानों को फायदा होगा तथा साथ ही मवेशियों की सेहत में भी सुधार होगा। स्रोत – Agrostar, 11 सितंबर 2019
61
0
अन्य लेख