AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
MSP की तिथि को बढ़ाया!
समाचारAgrostar
MSP की तिथि को बढ़ाया!
👉न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन बेचने के लिए किसान पंजीयन सभी राज्यों में अभी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की खरीदी का काम जोरों पर चल रहा है। इस बीच राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों से दलहन-तिलहन फसल खरीदने के लिए पंजीयन की सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिससे ऐसे किसान जो अभी तक अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन नहीं करा पाए थे वह किसान भी अब पंजीयन कराकर अपनी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। राजस्थान सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन खरीद योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को उपलब्ध कराने की दृष्टि से 20 प्रतिशत और पंजीयन सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे स्वीकृत लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत सीमा तक किसान दलहन-तिलहन विक्रय हेतु पंजीयन करा सकते हैं। 👉प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रीमती ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पंजीयन सीमा बढ़ाने से राज्य के 14 जिलों के 108 क्रय केन्द्रों से मूंग के 11 हजार 562 किसान और लाभान्वित होंगे। 👉क्या है इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार द्वारा सभी फसलों का MSP पहले ही घोषित कर दिया जाता है। जिस पर ही विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से देश भर में फसलों की खरीदी की जाती है। इस वर्ष के लिए खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार है :- मूंग 7755 रूपये प्रति क्विंटल उड़द 6600 रूपये प्रति क्विंटल मूंगफली 5850 रूपये प्रति क्विंटल सोयाबीन 4300 रूपये प्रति क्विंटल 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
3
अन्य लेख