AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
MP में किसानों के लिए सरकार ने जारी की SOP!
समाचारAgroStar
MP में किसानों के लिए सरकार ने जारी की SOP!
▶ इथेनॉल उत्पादन के लिए मक्के की खरीद अब गारंटी कीमत यानी MSP पर होगी. इस संबंध में सरकार ने एक SOP जारी की है. किसानों और डिस्टलरीज के बीच होने वाले इस समझौते का हिस्सा सरकारी एजेंसियां भी बनेंगी. ▶ मक्का किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, मक्का किसानों की उपज की बिक्री और उसके सही दाम उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने मानक प्रक्रिया जारी की है. जिसके मुताबिक, इथेनॉल उत्पादन के लिए मक्के की खरीद अब गारंटी कीमत यानी MSP पर होगी. किसानों से डिस्टलरीज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही मक्के की खरीद करेगी. इतना ही नहीं, इस खरीद के दौरान डिस्टिलरीज के साथ जो समझौते होगा उसमें सरकारी एजेंसियां NAFED और NCCF भी हिस्सा बनेंगी, ताकि मक्का किसानों को MSP की गारंटी का लाभ मिल सके और उन्हें कोई परेशानी न हो. सरकार के इस कदम से जहां किसानों को फायदा होगा, वहीं डिस्टिलरीज को इथेनॉल के लिए बिना रुकावट भरपूर मक्का आपूर्ति मिल सकेगी. ▶ सहकारी समितियों से करार सहकारी समितियां नेफेड और एनसीसीएफ इथेनॉल प्रोडक्शन के लिए मक्के की गारंटी कीमत 2,291 रुपये प्रति क्विंटल पर आपूर्ति के लिए डिस्टिलरीज के साथ करार करेंगी. सहकारी समितियां डिस्टिलरीज के साथ समझौता करेंगी ताकि उन्हें आपूर्ति की गारंटी हो सके. ▶ सरकार की मानक प्रक्रिया इसमें NAFED और NCCF इथेनॉल सप्लाई वर्ष के लिए पहले से निर्धारित कीमत, मात्रा, आपूर्ति के स्थान और अन्य व्यापारिक नियमों और शर्तों के साथ मक्के की आपूर्ति के लिए डिस्टिलरीज के साथ सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होंगीं. ▶ किसानों की आय में होगा इजाफा सरकार का यह कदम पेट्रोल के साथ इथेनॉल के मिश्रण को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. दरअसल, इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ESY) 2022-23 में मिश्रण 12 प्रतिशत तक पहुंच गया और 2023-24 में इसके 15 प्रतिशत तक पहुंचने का टारगेट है. आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2023 से शुरू हुए चालू इथेनॉल वर्ष में मिश्रण दर 31 जनवरी तक लगभग 12 प्रतिशत थी. इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम (EBP) का उद्देश्य जैव ईंधन को बढ़ावा देना, किसानों की आय बढ़ाना और कच्चे तेल पर आयात बिल को कम करना है. ▶ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
11
0
अन्य लेख