समाचारAgroStar
LPG गैस सिलेंडर ग्राहकों को बड़ी राहत!
👉गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. 1 अप्रैल, 2024 यानी की आज से LPG गैस सिलेंडर के दाम में करीब 30 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, ये कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है. 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये तक सस्ता हो गया है. नए रेट आज से लागू हो गए हैं.
👉दिल्ली से कोलकाता तक इतना सस्ता:-
नए वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल LPG के दामों में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कीमतों में ताजा कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है. कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये का मिलेगा. मुंबई की बात करें तो यहां पर एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ घटकर 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई है.
👉महिला दिवस पर घरेलू सिलेंडर में की थी कटौती:-
इससे पहले केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद कगरेलू LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे. फिलहाल इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है.
👉महिला दिवस पर आम उभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देने से पहले केंद्र सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को भी तोहफा दिया था. पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया था.
👉स्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद!