AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
LIC की खास पॉलिसी: 24 रुपये में पाएं 50 लाख का बीमा!
समाचारtv9hindi
LIC की खास पॉलिसी: 24 रुपये में पाएं 50 लाख का बीमा!
👉🏻 अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए प्रीमियम की राशि भिन्न है। जैसे 21 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 6,438 रुपये चुकाना होगा। अगर 40 साल के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 8,826 रुपये चुकाना होगा। 👉🏻 अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर हैं या कोई नया प्लान लेना चाह रहे हैं तो यह जरूर पता होना चाहिए कि सबसे सस्ती पॉलिसी कौन सी है। कम पैसे चुका कर किसमें ज्यादा रिटर्न और कवर की गारंटी मिलती है। अब तो टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी आ रही है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। इसी तरह की एक पॉलिसी है जिसका नाम है टेक टर्म प्लान जो कि टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है और अब तक कि सबसे सस्ती भी है। 👉🏻 इस पॉलिसी को कम से कम 18 साल का कोई व्यक्ति ले सकता है। अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है। इस उम्र तक का कोई व्यक्ति टेक टर्म प्लान ले सकता है। इस पॉलिसी के तहत 50 लाख का प्लान लिया जा सकता है और इसकी अधिकतम सीमा नहीं है। यानी कि इस पॉलिसी में जितना चाहें, उतना पैसा लगा सकते हैं। यह पॉलिसी 80 साल तक ही कवरेज प्रदान करती है, उससे ज्यादा उम्र तक नहीं। इस पॉलिसी को कम से कम 10 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल के लिए ले सकते हैं। पुरुष और महिला दोनों इस पॉलिसी को ले सकते हैं। पॉलिसी लेने के लिए शर्त है कि जिनकी खुद की आमदनी है, वे इसे ले सकते हैं। कैसे चुकाएं प्रीमियम 👉🏻 इस पॉलिसी में तीन तरह से प्रीमियम चुका सकते हैं. पहला है रेगुलर प्रीमियम यानी कि जितने साल के लिए पॉलिसी ली गई, उतने साल तक ही प्रीमियम चुकाना होगा. दूसरा है लिमिटेड प्रीमियम जिसमें पॉलिसी होल्डर को पॉलिसी की अवधि से कम समय तक पेमेंट करना होता है. तीसरा है, सिंगल प्रीमियम जिसमें पॉलिसी लेते वक्त सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना है. बीमा की राशि में भी दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला, पॉलिसी लेते वक्त जितना सम एस्योर्ड लिया है, पूरी पॉलिसी के दौरान वही राशि लागू रहेगी. दूसरा, पॉलिसी होल्डर चाहे तो बाद में बीमा की राशि या सम एस्योर्ड को बढ़ा सकता है. 5 साल बाद पॉलिसी के अंतर्गत हर साल 10 परसेंट के लिहाज से 10 वर्ष तक सम एस्योर्ड बढ़ा सकते हैं. सम एस्योर्ड दोगुना तक होने के बाद बढ़ना बंद हो जाएगा. नॉमिनी को कितना मिलेगा पैसा 👉🏻 पॉलिसी के दौरान बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी एक बार में लमसम राशि पा सकता है. या अगर चाहे तो 5, 10 और 15 साल में किस्त के रूप में राशि ले सकता है. नॉमिनी को कैसे पैसे लेना है, एक बार में या किस्तों में, यह चुनाव पॉलिसी होल्डर को प्लान लेते वक्त ही करना होता है. दूसरा बड़ा फायदा नो स्मोकर के लिए है. जो लोग धूम्रपान नहीं करते हैं, उन्हें इस प्लान में कम प्रीमियम देना होता है. महिलाओं के लिए विशेष सुविधा दी गई है और उन्हें पुरुषों की तुलना में कम प्रीमियम देना होता है. कितना देना होगा प्रीमियम 👉🏻 अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए प्रीमियम की राशि भिन्न है. जैसे 21 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 6,438 रुपये चुकाना होगा. अगर 40 साल के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 8,826 रुपये चुकाना होगा. ठीक उसी तरह अगर 40 साल का कोई व्यक्ति 20 वर्ष के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 16,249 रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा. 40 साल के लिए प्रीमियम 28,886 रुपये का हो जाता है. यह एक ऑनलाइन पॉलिसी है जिसे ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. इसके लिए एलआईसी की वेबसाइट पर जाना होगा. यह राशि 50 लाख के बीमा कवर के लिए है. मैच्योरिटी का पैसा नहीं मिलता 👉🏻 21 साल के किसी युवा को 50 लाख की पॉलिसी के लिए हर साल 8,826 रुपये देने होंगे जो कि 40 साल तक भरना होगा. रोजाना के हिसाब से देखें प्रीमियम का खर्च 24 रुपये आएगा. यह एक टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी है जिसमें बीमाधारक के साथ पॉलिसी पीरियड के दौरान कोई अनहोनी होती है तो रिटर्न मिलता है. पॉलिसी टर्म तक बीमा धारक जीवित रहते हैं तो उन्हें कुछ नहीं मिलता. इसमें मैच्योरिटी की राशि नहीं मिलती. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
7
0
अन्य लेख