योजना और सब्सिडीAgrostar
LIC की इस शानदार स्कीम का उठाएं फायदा!
👉अगर आप निवेश करने के बाद सुरक्षित मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद होने जा रही है। एलआईसी हर वर्ग ग्राहकों को लेकर पॉलिसी पेश करना शुरु कर देता है। एलआईसी की पॉलिसी किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है। इसी क्रम में एलआईसी का एक अहम प्लान आता है- जीवन शिरोमणि! आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से....
1 करोड़ रुपये एश्योर्ड राशि की गारंटी!:-
👉LIC का यह प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान माना जाता है जिसमें आपको 1 करोड़ रुपये की एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलने लगती है। इस पॉलिसी में मिनिमम रिटर्न 1 करोड़ रुपये रखा गया है।
➡️जानिए इस प्लान की जानकारी:-
👉 एलआईसी ने इस खास प्लान की शुरुआत 19 दिसंबर 2017 मे कर दी गई थी।
👉 यह एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना मानी जाती है।
➡️जबरदस्त फाइनेंशियल सपोर्ट का उठाएं फायदा:-
👉 एलआईसी की जीवन शिरोमणि प्लान टर्म के दौरान देखा जाए तो पॉलिसी होल्डर्स डेथ बेनिफिट को ध्यान में रखकर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिल जाता है।
👉 इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स को निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट मिलना शुरु हो जाती है।
👉 इसमें मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाती है.
➡️इस पॉलिसी की सबसे अहम बात ये मानी जाती है कि पॉलिसी टर्म के दौरान ग्राहक अपने सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन लोकर फायदा उठा सकते हैं। इसमें एलआईसी के नियमों और शर्तों लागू होना शुरु हो जाती है। पॉलिसी लोन समय-समय पर तय किए जाने वाले ब्याज दर पर देते हैं।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!