AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
LIC की इस पेंशन स्कीम में 23,000 की पेंशन पाने के लिए करें यह काम!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
LIC की इस पेंशन स्कीम में 23,000 की पेंशन पाने के लिए करें यह काम!
👉🏻 अगर आप अपनी जिंदगी को सुखमय तरीके से बिताना चाहते हैं तो जरूरी है कि जवानी के साथ-साथ बुढ़ापा को भी सुरक्षित रखें। अगर बुढ़ापे में आपको रेग्युलर इंटरवल पर पेंशन के रूप में पैसे मिल रहे हैं तो जिंदगी आसानी से कट जाएगी। इसलिए भविष्य को सुरक्षित रखने का काम जवानी में ही शुरू कर दें। बुजुर्गों के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की है जिसका फायदा 31 मार्च 2023 तक उठाया जा सकता है। 👉🏻 इस लेख में आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सबकुछ बताएंगे। इस पेंशन स्कीम में निवेश करने पर 7.66 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है। यह स्कीम 10 सालों के लिए होती है और मिनिमम एंट्री एज 60 साल है। मैक्सिमम एंट्री एज को लेकर कोई नियम नहीं है। इस स्कीम के तहत महीनवारी, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिलती है। 👉🏻 इस स्कीम के तहत मिनिमम पेंशन 100 रुपए मंथली और 12000 रुपए सालाना होगी। मैक्सिमम पेंशन 9250 रुपए मंथली और 1 लाख 11 हजार रुपए सालाना होगी। अगर आप मंथली 1000 की पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1.62 लाख रुपए जमा करने होंगे। सालाना 12 हजार की पेंशन लेने पर आपको 1.56 लाख रुपए जमा करने होंगे। अगर मंथली 9250 हजार रुपए की पेंशन चाहते हैं तो 15 लाख रुपए जमा करने होंगे और सालाना 1.11 लाख की पेंशन चाहते हैं तो 14.50 रुपए जमा करने होंगे। 👉🏻 इस पेंशन स्कीम में तीन मुख्य फायदे हैं। अगर पेशनर 10 सालों तक जिंदा रहता है तो उसे लगातार पेंशन मिलती रहेगी। पेंसन मोड मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना कुछ भी हो सकता है। अगर उसकी 10 साल के दौरान मौत हो जाती है तो पर्चेज प्राइस नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा। अगर 10 सालों तक पेंशनर जिंदा रह जाता है, मतलब पॉलिसी मैच्योर हो जाती है तो पेंशनर को पर्चेज प्राइस वापस कर दिया जाता है। 👉🏻 LIC की इस पॉलिसी में लोन की भी सुविधा मिलती है। हालांकि यह पॉलिसी के 3 साल पूरा होने पर मिलता है। मैक्सिमम लोन अमाउंट पर्चेज प्राइस का 75 फीसदी हो सकता है। 30 अप्रैल 2021 तक लोन जारी होने पर इंट्रेस्ट रेट 9.5 फीसदी सालाना है। अगर किसी पॉलिसी होल्डर को यह स्कीम पसंद नहीं आता है तो वह कॉर्पोरेशन के 15 दिनों के भीतर इस पॉलिसी को रिटर्न कर सकता है। अगर ऑनलाइन पॉलिसी खरीदा है तो 30 दिनों का समय मिलेगा। 👉🏻 LIC की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी (24 मार्च 2021 को अपडेटेड) के हिसाब से आपकी पेंशन इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितना निवेश किया है। इस समय प्रति हजार निवेश पर मंथली पेंशन 74 रुपए, तिमाही पेंशन 74.50 रुपए, छमाही पेंशन 75.20 रुपए और सालाना पेंशन 76.60 रुपए मिल रही है। उदाहरण के तौर पर A ने इस स्कीम में 3 लाख रुपए लगाया और वह सालाना पेंशन मोड का चयन करता है। 1000 के निवेश पर सालाना पेंशन इस समय 76.60 रुपए है। इस हिसाब से 3 लाख जमा करने पर उसे सालाना पेंशन के रूप में 22980 रुपए और मंथली 1915 रुपए मिलेंगे। (300000/1000*76.60=22980 सालाना पेंशन और मंथली पेंशन 22980/12=1915) स्रोत:- TV9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
20
3
अन्य लेख