AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
LIC की इस खास स्कीम में करें 30 रुपए का निवेश और पाएं 2 लाख का फायदा !
योजना और सब्सिडीTV 9 Hindi
LIC की इस खास स्कीम में करें 30 रुपए का निवेश और पाएं 2 लाख का फायदा !
👉 लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की माइक्रो बचत पॉलिसी को खासकर कम आमदनी वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस पॉलिसी की पांच खास बातें हैं जो इसको और ज्यादा आकर्षक बनाता है. इस पॉलिसी में GST का भुगतान नहीं करना पड़ता है. इसके अलावा इसके लिए मेडिकल टेस्ट की भी जरूरत नहीं होती है. पॉलिसी जब मैच्योर हो जाती है तो लॉएलिटी बेनिफिट मिलता है. यह सम अश्योर्ड से अलग होता है. जानकारी के लिए बता दें कि यह एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी है. 👉 LIC Micro Bachat पॉलिसी की एलिजिबिलिटी की बात करें तो 18 साल से कम और 55 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस पॉलिसी का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इस पॉलिसी के लिए मिनिमम सम अश्योर्ड 50 हजार रुपए है और उससे ज्यादा यह 5 हजार के गुणक में उपलब्ध है. जीवन शांति स्कीम 👉 पहला राइडर एक्सिडेंटल बेनिफिट राइडर है. इसके तहत अगर पॉलिसी होल्डर के साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसके नॉमिनी को सम अश्योर्ड का दोगुना लाभ मिलेगा. दूसरा एक्सिडेंटल डिसएबिलिटी राइडर है. इसके तहत अगर पॉलिसी होल्डर कमाने लायक नहीं रह जाता है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड का दोगुना लाभ मिलेगा. इसके अलावा 10 सालों तक पेंशन मिलेगी और प्रीमियम नहीं जमा करना होगा. पॉलिसी के मैच्योर होने पर मैच्योरिटी का भी लाभ मिलता है. 👉 प्रीमियम की बात करें तो LIC ब्राउसर के मुताबिक, अगर बीमित व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष है तो 10 साल के पॉलिसी टर्म के लिए प्रति हजार अश्योर्ड पर प्रीमियम अमाउंट 85.45 रुपए सालाना होगा. 12 साल के प्रीमियम टर्म के लिए प्रीमियम अमाउंट 68.25 रुपए सालाना और 15 साल के पॉलिसी टर्म के लिए प्रति हजार सम अश्योर्ड पर प्रीमियम की राशि 51.50 रुपए होगी. इस तरह अगर 18 साल की उम्र में 2 लाख रुपए का सम अश्योर्ड खरीदा जाता है तो 10 साल की पॉलिसी के लिए सालाना प्रीमियम 17090 रुपए (रोजाना 46.82 रुपए) और 15 साल के लिए सालाना प्रीमियम 10300 रुपए (रोजाना 28.21 रुपए) होगा. 👉 उसी तरह अगर A की उम्र अगर 45 साल मान लेते हैं तो प्रति हजार सम अश्योर्ड के लिए प्रीमियम 10 साल के टर्म के लिए 87.60 रुपए सालाना, 12 साल के लिए 70.75 रुपए और 15 साल के लिए 54.50 रुपए होगा. इस कैलकुलेशन के हिसाब से 10 सालों का सालाना प्रीमियम 17520 रुपए (रोजाना आधार पर 48 रुपए) और 15 सालों के लिए सालाना प्रीमियम 10900 रुपए (रोजाना 30 रुपए) होगा. 👉 इस तरह अगर 18 साल की उम्र में माइक्रो बचत स्कीम में 15 सालों के लिए जमा करते हैं तो रोजाना आधार पर करीब 28 रुपए जमा करने होंगे. 15 साल बाद यानी 33 साल की उम्र में 2 लाख रुपए सम अश्योर्ड और वर्तमान नियम के हिसाब से करीब 2.3 लाख रुपए मिलेंगे. स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
21
9