AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
LIC का ये प्लान 40 की उम्र से देता है पेंशन!
योजना और सब्सिडीNews 24 Online
LIC का ये प्लान 40 की उम्र से देता है पेंशन!
👉अक्सर लोग पेंशन मतलब बुढ़ापा ही समझते हैं। पर LIC बुजुर्ग होने से पहले 40 की उम्र से पेंशन देने वाला प्लान लेकर आया है। LIC की सरल पेंशन योजना (Saral Pension) से जुड़कर आप 40 की उम्र से ही पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं। 👉इस योजना की शर्त ये है कि मंथली की बजाय एकमुश्त राशि देनी होगी। ये पेंशन पॉलिसी लेने वाले को आजीवन मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान को लेने वाले को लोन चाहिए तो इसके ही बिना पर पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद लोन की सुविधा भी मिलेगी। 👉एलआईसी ने सरल पेंशन योजना (Saral Pension) की शुरूआत की है। इसमें वो सारे फीचर हैं जो इससे पहले वाले प्लान में नहीं थे। यानी आप 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिलेगा। पहली लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस सिंगल लाइफ के लिए है। 👉यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा। दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जा रहा है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा। 👉यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपए यानी मंथली 4187 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे। 👉इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए क्योंकि आपको पैसे की जरूरत है तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है। यदि आपको ये प्लान लेना है तो LIC की वेबसाइट या दफ्तर में जाकर इसकी पूरी डिटेल जरूर ले लें। ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं। स्त्रोत- News 24 Oniline, 👉 प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
25
3
अन्य लेख