AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बागवानीहेलो फार्मर
आइये जानते हैं, नींबू में गूटी कलम बांधना!
प्रिय किसान भाइयों आज के इस वीडियो में हम नीबूं में गूटी कलम बढ़ने के बारे में जानेगें। नीबूं में गूटी कलम तैयार करने के लिए शुरुआत में शाखा को पौधे से अलग करने की जरूरत नही होती। बल्कि कलम तैयार होने के बाद शाखा को काटा जाता है। इस विधि से पौध तैयार करने के लिए बारिश का मौसम सबसे उपयुक्त होता है। बारिश के अलावा किसी अन्य मौसम में करने के लिए अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इस कलम को कैसे बांदे यह जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
स्रोत:- हेलो फार्मर, किसान भाइयों इस वीडियो में दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अपने सभी किसान भाइयों के साथ शेयर करें !
31
7