AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
जानिए गलाघोंटू रोग के लक्षण
आज का सुझावपशु चिकित्सक
जानिए गलाघोंटू रोग के लक्षण
यह जीवाणु जनित रोग है यह “पास्चुरेल्ला माल्टोसिडा” द्वारा होता है इस रोग में 104-106F तक बुखार आता है, गले में सूजन, साँस लेने में कठनाई होने लगती हे। इसका उपचार न कराने पर पशु 24 घंटे में मृत्यु भी हो सकती है |यह रोग आमतौर पर बरसात में होता है परन्तु वर्ष में कमी भी हो सकता है |
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
178
0