AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
KBC: सही जवाब देकर भी सविता नहीं बन पाई करोड़पति, जानिए क्या था सवाल?
मजेदारTV9 Hindi
KBC: सही जवाब देकर भी सविता नहीं बन पाई करोड़पति, जानिए क्या था सवाल?
👉🏻अब तक सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 को एक करोड़पति मिल चुकी हैं. हालांकि सुपरस्‍टार अमिताभ बच्चन के इस शो के सीजन 13 की दूसरी महिला करोड़पति होने का सविता भाटी का सपना दुर्भाग्यवश पूरा नहीं हो पाया और उन्हें 50 लाख लेकर खेल को क्विट करना पड़ा. 50 लाख की रकम तक पहुंचते हुए सविता भाटी ने सभी लाइफ लाइन्स गवा दी थी और ऐसे मोड़ पर आकर वह कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने इस शो को क्विट किया. कौन बनेगा करोड़पति 13 को दिव्यांग कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला के रूप में पहली करोड़पति मिल चुकी हैं। 👉🏻सविता भाटी जोधपुर राजस्थान के रेलवे अस्पताल में सुपरिन्टेन्डेन्ट नर्स हैं. लोगों को इंजेक्शन लगाने वाली सविता को खुद इंजेक्शन लगाने से डर लगता हैं. इस बात को लेकर अमिताभ बच्चन ने सविता का खूब मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भी इंजेक्शन से खूब डरती हैं और जब वह लगाने की बारी आती है तो डरकर पूरे घर भर भागती हैं. अमिताभ बच्चन ने सविता को यह भी बताया कि उन्हें इतने इंजेक्शन लिए हैं कि अभी उन्हें इंजेक्शन से बिलकुल डर नहीं लगता। जानिए क्या था 25 लाख के लिए पूछा गया हुआ सवाल:- 👉🏻अपनी बेटी को मोबाइल फोन दिलाने के साथ साथ अपना होम लोन चुकाना सविता का इस खेल में शामिल होने के पीछे उद्देश्य था. होम लोन चुकाने के लिए उन्हें 25 लाख की आवश्यकता थी और उन्होंने केबीसी में उम्मीद से दुगनी रकम जीत ली. 25 लाख के लिए सविता को ‘आर्य राजेंद्रन, 21 साल की उम्र में किस नगर निगम की सबसे काम उम्र की भारतीय मेयर बनी?’ यह सवाल पूछा गया था. इस सवाल के जवाब के लिए उनके सामने तिरुअनंतपुरम, बेंगलुरु, मुंबई और बेलगावी यह चार पर्याय थे. फिफ्टी फिफ्टी लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए सविता ने तिरुअनंतपुरम के नाम का चयन करते हुए 25 लाख रुपए की राशि अपने नाम कर दी। 1 करोड़ के सवाल का यह था सही जवाब:- 👉🏻50 लाख जितने के बाद 1 करोड़ के लिए सविता को अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 के किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था? इस सवाल का जवाब देने के लिए उनके सामने 4 पर्याय दिए गए थे. गैलिसिया, अंकारा, तबसोर और गलीपोली इन चार पर्यायों में से सविता को किसी एक को चुनना था. हालांकि इस सवाल का पक्का जवाब न आने की वजह से उन्होंने खेल क्विट करने का फैसला लिया. तो आइयें जानते हैं इस सवाल का सही जवाब क्या था. एक करोड़ के लिए पूछे गए इस सवाल का सही जवाब था गलीपोली। सविता ने दिया था सही जवाब:- 👉🏻जब सविता को खेल क्विट करने के बाद पूछा गया कि वह कौनसा पर्याय चुनती तब उन्होंने पर्याय 4 यानी गलीपोली का नाम लिया. यह सही जवाब था लेकिन इससे पहले ही सविता यह खेल क्विट कर चुकी थी. वरना वह 50 लाख के बदले एक करोड़ रुपए लेकर घर जाती। स्त्रोत:- TV9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
6
1
अन्य लेख