AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पोषक तत्व आधारित उर्वरकों पर सब्सिडी में वृद्धि
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
पोषक तत्व आधारित उर्वरकों पर सब्सिडी में वृद्धि
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों को पोषक तत्व आधारित उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी में वृद्धि की है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान फॉस्‍फोरस, पोटाश, सल्‍फर और नाइट्रोजन वाले इन उर्वरकों पर सब्सिडी की अनुमानित लागत 22,875.50 करोड़ रुपये आने का अनुमान है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने बुधवार को वर्ष 2019-20 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैसिक (पीएंडके) उर्वरकों के लिए पोषक तत्वों पर आधारित सब्सिडी दरों के निर्धारण के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि देश में यूरिया की अधिक खपत होती है, लेकिन खेती के लिए नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सल्फर खाद का उपयोग भी महत्वपूर्ण है। सरकार इसके लिए सब्सिडी भी देती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सल्फर पर प्रति किलो 2.77 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है जिसे अब बढ़ाकर 3.56 रुपये प्रतिकिलो कर दिया गया है। इसी प्रकार अब नाइट्रोजन पर 18.90, फास्फोरस पर 15.21 और पोटाश पर 11.12 रुपये प्रति किलो मंजूरी दी गई है। सीसीईए ने 2019-20 के लिये फॉस्फेट तथा पोटाश वाले उर्वरकों की पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दी। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 31 जुलाई 2019
33
1
अन्य लेख