AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पॉम और रिफाइंड तेल के आयात शुल्क में कमी
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
पॉम और रिफाइंड तेल के आयात शुल्क में कमी
केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2018 को मलेशिया से आयातित क्रुड पॉम तेल पर आयात शुल्क को 44 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी और रिफाइंड तेल पर आयात शुल्क को 54 फीसदी से घटाकर 45 फीसदी कर दिया था। इसके अलावा इंडोनेशिया से आयातित क्रुड पॉम तेल के आयात पर शुल्क को 44 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी और रिफाइंड तेल के आयात पर शुल्क को 54 से घटाकर 50 फीसदी
कर दिया। क्रुड पॉम तेल और रिफाइंड पाम तेल के आयात शुल्क में अंतर कम होने के कारण आगामी दिनों में क्रुड के बजाए रिफाइंड तेलों का आयात बढ़ेगा, जिसका असर घरेलू बाजार में पॉम की खेती के साथ ही उद्योग पर भी पड़ेगा। आयातित आरबीडी पॉम तेल के भाव दिसंबर में भारतीय बंदरगाह पर औसतन 518 डॉलर प्रति टन रहे जोकि नवंबर के 510 डॉलर की तुलना में तो बढ़े हैं लेकिन पिछले साल दिसंबर में इसके औसतन भाव 661 डॉलर प्रति से घटे हैं। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल के भाव 482 डॉलर प्रति टन जोकि नवंबर के 472 डॉलर प्रति टन से तो बढ़े हैं लेकिन पिछले साल दिसंबर के 662 डॉलर प्रति टन से घटे हैं। क्रुड सोया तेल के भाव भारतीय बंदरगाह पर दिसंबर में औसतन 679 डॉलर प्रति टन रहे। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 15 जनवरी 2019
0
0