AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इफको ने गैर-यूरिया उर्वरकों की कीमत प्रति बैग 50 रुपये घटाई
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
इफको ने गैर-यूरिया उर्वरकों की कीमत प्रति बैग 50 रुपये घटाई
नई दिल्ली। अग्रणी उर्वरक सहकारी संस्‍था इफको ने डाई-अमोनियम फॉस्‍फेट (डीएपी) सहित अन्य गैर-यूरिया उर्वरकों की खुदरा कीमत 50 रुपये प्रति बैग घटाने की घोषणा की है। इफको के मैनेजिंग डायरेक्‍टर यू.एस. अवस्थी ने कहा कि संशोधित कीमतों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल है।
अवस्‍थी ने कहा कि कच्‍चे माल और विनिर्मित उर्वरकों की वैश्विक कीमतों में कमी आने से हमने गैर-यूरिया उर्वरकों की कीमत में कटौती किया है। खरीफ फसलों की बुआई चालू महीने में शुरू हो जायेगी, कीमतों में कटौती से किसानों को फायदा होगा। इफको के डीएपी का नया मूल्‍य अब 1,200 रुपये प्रति 50 किग्रा बैग होगा, जो पहले 1,250 रुपए था। एनपीके-10 कॉम्‍प्‍लेक्‍स की कीमत घटकर अब 1,175 रुपए प्रति बैग होगी, जो पहले 1225 रुपए थी। एनपीके-12 कॉम्‍प्‍लेक्‍स की कीमत घटकर अब 1,185 रुपए प्रति बैग होगी, जो पहले 1235 रुपए थी। एनपी कॉम्‍प्‍लेक्‍स की खुदरा कीमत 50 रुपये घटने के बाद 975 रुपये प्रति बैग हो गई है। डीएपी और कॉम्‍प्‍लेक्‍स उर्वरकों की नई खुदरा कीमत, जिसमें जीएसटी भी शामिल है, 11 अक्‍टूबर 2019 से प्रभावी हो चुकी है। नीम कोटेड यूरिया की खुदरा कीमत पूर्व की तरह 266.50 रुपये प्रति 45 किग्रा ही रहेगी। इसकी कीमत सरकार द्वारा नियंत्रित होती है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 11 अक्टूबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
430
0