AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बागवानीअन्नदाता कार्यक्रम
कैसे लगाएं आंवला ,अमरूद के नए बाग!
सर्वप्रथम बाग़ लगाने के लिए अप्रैल मई में विचार कर लेना चाहिए। आंवला एवं अमरुद लिए गड्डों का आकर 1*1*1 मीटर का होना चाहिए। पौधों की दूरी 6*6 मीटर रखना चाहिए। गड्डों को खोदने के बाद एक से डेढ़ माह तक खुला छोड़ दे, जिससे इसमें उपस्थित फफूंदी और कीट नष्ट जाते हैं। इसके बाद अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर खाद 30 किलोग्राम, 2 किलोग्राम एसएसपी, 1 किलोग्राम MOP, 50 ग्राम प्रति बोरॉन आदि को अच्छी तरह मिलाकर गड्डों भरना चाहिए। बारिश शुरू होने से पहले पौधों की रोपाई कर देना चाहिए।
स्रोत:- अन्नदाता वीडियो में दी गई जानकारी यदि उपयोगी लगे तो लाइक करें और अपने सभी किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
85
0