AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कीमतों में कमी के लिए प्याज, टमाटर, दालों की आपूर्ति बढ़ायेगी सरकार
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
कीमतों में कमी के लिए प्याज, टमाटर, दालों की आपूर्ति बढ़ायेगी सरकार
केंद्र सरकार प्याज और टमाटर के साथ-साथ दालों की आपूर्ति भी बढ़ायेगी, जिससे की इनकी कीमतों में_x000D_ कमी लाई जा सके। उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थायी समिति की_x000D_ बैठक हुई।_x000D_ सरकार केंद्रीय भंडार और सफल के माध्यम से दालों की बिक्री बढ़ायेगी। केंद्रीय भंडार अरहर दाल_x000D_ 86 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रही है तथा नेफेड ने केन्द्रीय भंडार, सफल और एनसीसीएफ को 80 से_x000D_ 85 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव दाल बेचने के निर्देश दिए हैं। नेफेड के पास दालों का स्टॉक ज्यादा है। केंद्र_x000D_ सरकार ने नेफेड को उन जगहों पर दालें बेचने का निर्देश दिया है जहां कीमतें औसत से ज्यादा हैं।_x000D_ बैठक में बताया कि टमाटर की कीमतें पहले की तुलना में कम हुई हैं तथा आगे और गिरावट का_x000D_ अनुमान है। खरीफ प्याज की आवक में तेजी आई है और कीमतें पहले से ही कम होने लगी हैं। नेफेड ने_x000D_ बताया कि महाराष्ट्र में चुनाव समाप्त हो चुके हैं इसलिए प्याज की आवक आगे और बढ़ेगी।_x000D_ स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 23 अक्टूबर 2019
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
61
0