AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरकारी गेहूं 55 रुपये महंगा हुआ
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
सरकारी गेहूं 55 रुपये महंगा हुआ
नई दिल्ली। खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा बेचे जा रहे गेहूं के भाव में पहली अक्टूबर 2019 से 55 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी होकर बिक्री भाव 2,190 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में पहली अक्टूबर 2019 से गेहूं का बिक्री भाव 2,190 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा, जबकि दूसरी तिमाही में 2,135 रुपये प्रति क्विंटल के भाव गेहूं की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में सितंबर की तीसरी निविदा तक ओएमएसएस के तहत रोलर फ्लोर मिलों ने 5.13 लाख टन गेहूं की खरीद की है जबकि निगम ने 22.92 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निविदा मांगी थी। उन्होंने बताया कि ओएमएसएस के तहत पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश से गेहूं की बिक्री की जा रही है। कृषि मंत्रालय के चौथे अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2018-19 में गेहूं की रिकार्ड 10.21 करोड़ टन होने का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 9.98 करोड़ से ज्यादा था। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 30 सितंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
93
0