AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
चावल की सरकारी खरीद 101 लाख टन के पार
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
चावल की सरकारी खरीद 101 लाख टन के पार
चालू खरीफ विपणन सीजन 2019-20 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चावल की खरीद 101.22 लाख टन की हो चुकी है। अभी तक हुई खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब से 63.08 लाख टन और हरियाणा से 37.39 लाख टन है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार पहली अक्टूबर 2019 से शुरू हुई चावल की समर्थन मूल्य पर खरीद 101.22 लाख टन की हो चुकी है। पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश से चालू खरीफ में समर्थन मूल्य पर 40,295 टन, तमिलनाडु से 20,866 टन, चंडीगढ़ से 10,476 टन और केरल से 2,199 टन धान की खरीद हुई है। चालू खरीफ विपणन सीजन के लिए चावल की खरीद का लक्ष्य 416 लाख टन का तय किया हुआ है जोकि पिछले साल खरीदे गए 443.31 लाख टन से कम है। चालू खरीफ विपणन सीजन के लिए पंजाब से चावल की खरीद का लक्ष्य 114 लाख टन का तय किया गया है जबकि हरियाणा से खरीद का लक्ष्य 40 लाख टन का है। अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश से चालू खरीफ में खरीद का लक्ष्य 33 लाख टन, ओडिशा से 34 लाख टन, छत्तीसगढ़ से 48 लाख टन और आंध्रप्रदेश से 40 लाख टन का है। तेलंगाना से चावल की खरीद का लक्ष्य 30 लाख टन, बिहार से 12 लाख टन, मध्य प्रदेश से 14 लाख टन तय किया गया है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 31 अक्टूबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
58
0