AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम किसान योजना में FTO जनरेट क्या है? किसान ज़रूर पढ़ें इसका मतलब !
कृषि वार्ताAgrostar
पीएम किसान योजना में FTO जनरेट क्या है? किसान ज़रूर पढ़ें इसका मतलब !
देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बहुत महत्वाकांक्षी है। इसके तहत किसानों को 2-2 हजार रुपए की आर्थिक मदद भेजी जाती है। अब तक कई किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं, तो वहीं अगस्त में भी किसानों के खाते में किस्त भेजने की पूरी तैयारी है। मगर कई किसान अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित हैं। अगर आपका नाम भी इस सूची में शामिल है यानी आपको भी किसी वजह से पीएम किसान योजना की किस्त नहीं मिल पा रही है, तो अब परेशान होना छोड़ दीजिए. आज हम किसानों एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में इस योजना की राशि कब तक आएगी। सभी जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी हर जानकारी इसकी वेबसाइट पर मिल जाती है। बस आपको भी इसी वेबसाइट पर जाना है। यहां आपको पीएम किसान योजना का ऑनलाइन स्टेटस देखना है। अगर आपके ऑनलाइन स्टेटस पर FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. इसका मतलब है कि आपको इस योजना की किस्त जल्द ही भेज दी जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि आखिर FTO क्या है? क्या है FTO is Generated? यहां पर FTO का मतलब Fund Transfer Order है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस देखते हैं, तो आपको Installment Payment Status में FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा दिखाई देगा। इसका साफ मतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड समेत सभी अन्य विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित कर दी गई है। इसके साथ ही आपकी किस्त खाते में आने के लिए तैयार है। अगर पीएम किसान योजना के ऑनलाइन स्टेटस पर FTO is Generated लिखा आ रहा है, तो यह किसानों के लिए बहुत खुशखबरी की बात है। इसका साफ मतलब है कि किसान के खाते में 15 से 20 दिन में 2 हजार रुपए की किस्त भेज दी जाएगी। सरकार ने कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति में इस योजना के जरिए किसानों को काफी राहत पहुंचाई है। इसके तहत जल्द ही किसानों को अगस्त में भी राशि मिलने वाली है। ऐसे में किसान FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज देखकर पता कर सकते हैं कि अगस्त में इस योजना की राशि कब तक उनके खाते में आएगी। स्रोत:- Agrostar, किसान भाइयों दी गई कृषि जानकारी को लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।
71
0
अन्य लेख