AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि जुगाड़हिस्ट्री टी.वी.18
बिना ड्राइवर का ट्रैक्टर!
• जब बाकी दुनिया अभी तक बिना ड्राइवर की कार बनाने की कोशिश कर रही है वहीँ इंडिया में रिमोट से चलने वाले ट्रैक्टर खेती कर रहे हैं। • ऐसा ही कुछ आविष्कार कर दिखाया राजस्थान के बारां जिले के योगेश जी ने। • इस ट्रैक्टर का रिमोट 12वी पास योगेश जी ने बनाया है। • आर्थिक तंगी के कारण योगेश जी के पिताजी ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर योगेश जी ने ट्रैक्टर का रिमोट बनाया। • 6 माह की दिन रात की मेहनत आखिरकार रंग लेकर आई। • रिमोट के अंदर ही स्टेयरिंग और क्लच है और ट्रैक्टर में ट्रांसमीटर लगाकर तैयार किया है। • रिमोट ट्रैक्टर के ट्रांसमीटर से कनेक्ट होकर काम करता है। • रिमोट के द्वारा ट्रैक्टर को 1.5 किलोमीटर दूर से कंट्रोल किया जा सकता है।
स्रोत:- हिस्ट्री टी.वी.18 इस तरह के कृषि जुगाड़ आपको उपयोगी लगे तो लाइक करें और अपने खेत में इस तरह के कृषि जुगाड़ करते है,तो एग्रोस्टार ऐप पर जरूर शेयर करें।
609
6
अन्य लेख