AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
CM शिवराज का महिलाओं को तोहफा,स्टांप शुल्क में छूट सहित किए ये बड़े ऐलान!
कृषि वार्ताDairy Gyan
CM शिवराज का महिलाओं को तोहफा,स्टांप शुल्क में छूट सहित किए ये बड़े ऐलान!
👉🏻सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में स्व-सहायता सदस्यों को 200 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान भी किए। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के मौके पर सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में स्व-सहायता सदस्यों को 200 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान भी किए. जानें यहां- 👉🏻प्रदेश सरकार की तरफ से स्व सहायता समूह के सदस्यों 2 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाएगा, बाकी का ब्याज सरकार की तरफ से भरा जाएगा। 👉🏻प्रदेश में पंचायत स्तर पर नारी अदालत बनाई जाएगी। जिसमें छोटे-छोटे विवाद थाने ओर कोर्ट की जगह सुलझाए जाएंगे। 👉🏻लाडली लक्ष्मी बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। इस योजना के तहत सरकार विदेश में पढ़ाई करने वाली बेटियों का भी खर्च उठाएगी। 👉🏻प्रदेश की सभी महिला सफाई कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का सप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। 👉🏻प्रदेश में 100 करोड़ रुपए की लागत से नारी कोष शुरू किया जाएगा। 👉🏻बहन-बेटी के नाम प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करने पर रजिस्ट्री पर लगने वाला शुल्क में दो फीसदी की छूट मिलेगी। 👉🏻बेटियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। 👉🏻जिला स्तर पर शासकीय दफ्तर में कैंटीन का काम महिला समूह को दिया जाएगा। स्रोत:- Dairy Gyan, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
26
7
अन्य लेख