AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ट्रैक्टर डीजल से नहीं बल्कि अब बैटरी से चलेगा
कृषि वार्ताAgrostar
ट्रैक्टर डीजल से नहीं बल्कि अब बैटरी से चलेगा
खेत की जुताई के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कभी ट्रैक्टर को लेकर, तो कभी डीजल को लेकर. मौजूदा वक्त में डीजल की कीमत भी आसमान छू रही है. ऐसे में किसान भाई ट्रैक्टर के डीज़ल के खर्च से काफी परेशान रहते हैं. क्योंकि खेतों में काम करते समय ट्रैक्टर में बहुत सारा डीज़ल जलता है, जिसके चलते किसानों का खर्चा बहुत बढ़ जाता है और बचत बहुत कम होती है. मगर आज हम आपको एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहें है जिसे आप कम लागत में खरीदकर बिना डीज़ल के ही चला सकते है._x000D_ जी हां, भारत में एक ऐसा ट्रैक्टर आ चुका है जो कि डीजल से नहीं बल्कि बैटरी से चलता है और इसमें बिलकुल भी डीज़ल डालने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि उसमें डीजल के लिए कोई टैंक नहीं है. ये ट्रैक्टर आने वाले समय में किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. खासकर छोटे किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होगा. इस ट्रैक्टर सबसे खास बात यह है कि ये ट्रैक्टर अन्य ट्रैक्टरों की भांति ही पूरा पावरफुल है और खेत के सभी कार्यों को करने में सक्षम है._x000D_ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रैक्टर कंपनी का नाम सुकून सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड है और इस ट्रैक्टर का नाम सुकून रखा गया है. ये एक मिनी ट्रैक्टर है और इसकी एक सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इससे बिलकुल भी प्रदूषण नहीं होता. जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में प्रदूषण दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. डीज़ल और पेट्रोल गाड़ियों से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है लेकिन इस बैटरी संचालित ट्रैक्टर से बिलकुल प्रदूषण नहीं फैलेगा._x000D_ ये मिनी ट्रैक्टर बाजार में आने वाले 20 हॉर्स पावर ट्रैक्टर जितना ही पावरफुल है और किसान अपने कृषि कार्यों के अनुसार इसमें बैटरी लगा सकते हैं. इसी ट्रैक्टर में एक बड़ा मॉडल भी उपलब्ध है जो कि 50 हॉर्स पावर ट्रैक्टर के जितना पावरफुल है. _x000D_ _x000D_ स्रोत – Agrostar, 6 मार्च 2020_x000D_ यह उपयोगी जानकारी लाइक करें और अपने सभी किसान मित्रों के साथ शेयर करें।_x000D_
1803
0
अन्य लेख