योजना और सब्सिडीAgroStar
AIF योजना किसानों के लिए है वरदान!
▩किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत ):
👉एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम में कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस, पैकेजिंग यूनिट की स्थापना करने पर किसानों को 2 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस लोन पर अधिकतम 7 साल तक ब्याज में 3 फीसदी छूट मिलती है.
👉इसी तरह की एक योजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुरू किया है जिसका नाम एआईएफ यानी कृषि अवसरंचना कोष योजना है. इस योजना का लाभ उठाकर किसान सालाना 6 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
👉ऐसे में आइए आज विस्तार से जानते हैं कि आखिर AIF स्कीम क्या है? AIF स्कीम का लाभ कौन उठा सकता है? AIF स्कीम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या हैं? और AIF स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं-
▩कृषि अवसरंचना कोष योजना क्या है?
👉कृषि अवसंरचना कोष योजना को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोल्ड स्टोर, वेयरहाउसिंग, साइलो, पैकिंग यूनिट्स, परख/ग्रेडिंग, लॉजिस्टिक फैसिलिटी, प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर और रिपेनिंग रूम/वैक्सिंग प्लांट आदि स्थापित करना है ताकि फसल कटाई के बाद अच्छे से प्रबंधन किया जा सके.
▩AIF योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
👉AIF यानी कृषि अवसरंचना कोष योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के किसान उठा सकते हैं. इसके अलावा कृषि उपज बाजार समिति, एग्री एंटरप्रेन्योर, किसान उत्पादक संगठन,कृषक उपज संगठनों का संघ, संयुक्त दायित्व समूह, विपणन सहकारी समिति,बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सहकारी समितियों के राष्ट्रीय संघ, प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी, स्वयं सहायता समूह,स्वयं सहायता समूहों के संघ, राज्य की एजेन्सियां,सहकारी समितियों के राज्य संघ, और स्टार्ट-अप भी लाभ उठा सकते हैं.
👉स्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!