विडिओRPS Group
बाजरा की फसल से पक्षियों को भगाने का जुगाड़!
बाजरा की फसल का पक्षियों से बचाव के लिए एक अनोखा जुगाड़। पुराने पंखे की ब्लेड, थाली, बेरिंग, एक्सल, स्टेंड का उपयोग कर बनाए इस यंत्र से वे अपनी मक्का, बाजरा एवं ज्वार की फसल से पक्षियों को आसानी से भगाया जा सकता है। यह यंत्र प्रदूषण रहित मानव श्रम के बगैर वायु द्वारा बिना रुके 24 घंटे कार्य कर पक्षी, बंदर आदि से फसल को सुरक्षा प्रदान करता है।
स्रोत:- RPS Group,
किसान भाइयों यदि आपको इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।