AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
हरियाणा के सेरसा गांव में बनेगी मसाला मंडी
कृषि वार्तादैनिक भास्कर
हरियाणा के सेरसा गांव में बनेगी मसाला मंडी
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि सोनीपत के सेरसा गांव में मसाला मंडी बनाने की योजना को राज्य सरकार ने मंजूर कर दिया है और इस मंडी के बनने से एक ओर जहां क्षेत्र का विकास होगा वहीं दूसरी ओर लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली की खारी बावली मसाला मंडी में फिलहाल 40 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होता है और सेरसा गांव में मंडी आने के बाद यह पूरा व्यापार यहां आ जाएगा। सरकार को राजस्व का लाभ होगा और इससे आसपास के करीब 50 हजार लोगों को
रोजगार भी मिलेगा। दलाल ने कहा कि यह जगह कुंडली-मानेसर-पलवल व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल के नजदीक होने से व्यापारियों को परिवहन के लिए समस्या नहीं आयेगी, तथा व्यापारी यहां से देश में कहीं भी माल भेज सकते हैं। हाल ही में दिल्ली की प्रसिद्ध खारी बावली मसाला बाजार के व्यापारियों ने प्रधान राजन गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से इस बारे में मुलाकात की थी।_x000D_ _x000D_ स्रोत – 30 दिसंबर, 2019_x000D_ यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।_x000D_
16
0
अन्य लेख