कृषि वार्तादैनिक भास्कर
हरियाणा के सेरसा गांव में बनेगी मसाला मंडी
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि सोनीपत के सेरसा गांव में मसाला मंडी बनाने की योजना को राज्य सरकार ने मंजूर कर दिया है और इस मंडी के बनने से एक ओर जहां क्षेत्र का विकास होगा वहीं दूसरी ओर लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली की खारी बावली मसाला मंडी में फिलहाल 40 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होता है और सेरसा गांव में मंडी आने के बाद यह पूरा व्यापार यहां आ जाएगा। सरकार को राजस्व का लाभ होगा और इससे आसपास के करीब 50 हजार लोगों को
रोजगार भी मिलेगा। दलाल ने कहा कि यह जगह कुंडली-मानेसर-पलवल व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल के नजदीक होने से व्यापारियों को परिवहन के लिए समस्या नहीं आयेगी, तथा व्यापारी यहां से देश में कहीं भी माल भेज सकते हैं। हाल ही में दिल्ली की प्रसिद्ध खारी बावली मसाला बाजार के व्यापारियों ने प्रधान राजन गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से इस बारे में मुलाकात की थी।_x000D_
_x000D_
स्रोत – 30 दिसंबर, 2019_x000D_
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।_x000D_