योजना और सब्सिडीकिसान समाधान
तारबंदी योजना राजस्थान
देश में किसानों के लिए एक नई समस्या बनकर उभरी है | यह समस्या इतना भयावह है की इस पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है | यह समस्या है गाय और नीलगाय | राजस्थान के किसान लगातार इस समस्या से परेशान है | राजस्थान सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये इस योजना को लेकर आई है | यह योजना सभी किसानों के लिए है | जिसमें बटाईदार किसान भी शामिल है | इस योजना के तह राज्य सरकार किसानों को कुल खर्च का 50% दे रही है | लेकिन किसानों को अधिकतम 40,000 रूपये की अधिकतम सहायता देगी | इस योजना के तहत किसान अपने खेत में तार तथा पिलर दोनों लगाने के लिए उपयोग कर सकते हैं | जिससे की उनके फ़सलों को जंगली जानवरों तथा देशी पालतू जानवरों से बचा सके | इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलग – अलग लक्ष्य निर्धारित किया है |
इस योजना के लिए पात्रता
1) किसान जो भी आवेदन करना चाहता है वो राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
2) यह योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए
3) योजना के लिए आपको कम से कम 50% तक की सहायता राज्य सरकार की तरफ से दी जायेगी
4) यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगी |
5) अगर ज़मीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है |
6) 40,000 रु.तक की सहायता लेने के लिए पहले आपको अपने 50% पैसे लगाने होंगे |
योजना की प्राप्ति के लिए दस्तावेज़
• किसान का आधार कार्ड
• राशन कार्ड
• जमाबंदी ज़मीन की कम से कम 6 महीने पुरानी
• एक हलफ़नामा
स्रोत: किसान समाधान (https://kisansamadhan.com/fencing-scheme-rajasthan/)
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।