AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राजस्थान में गेहूं उत्पादन घटने का अनुमान
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
राजस्थान में गेहूं उत्पादन घटने का अनुमान
राजस्थान में गेहूं का उत्पादन 6.78 फीसदी घटने का अनुमान है। राज्य के कृषि निदेशालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार चालू रबी में गेहूं का उत्पादन घटकर 104,47,590 टन ही होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 112,08,087 लाख टन से कम है। हालांकि, राज्य में चना, सरसों और जौ का उत्पादन पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। आरंभिक अनुमान के अनुसार जौ का उत्पादन चालू रबी में राज्य में 9,21,357 टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल
राज्य में 9,08,604 टन का ही हुआ था। जौ की बुवाई चालू रबी में राजस्थान में 3.16 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में 2.74 लाख हेक्टेयर में ही इसकी बुवाई हुई थी। रबी की अन्य फसलों में मक्का का उत्पादन बढ़कर 90,140 टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 54,309 टन से ज्यादा है। राज्य में केस्टर सीड का उत्पादन 39,887 टन और अलसी का उत्पादन 3,331 टन होने का अनुमान है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 30 जनवरी 2019
0
0