AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम-किसान योजना की दूसरी किस्त के लिए आधार जरूरी नहीं
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
पीएम-किसान योजना की दूसरी किस्त के लिए आधार जरूरी नहीं
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (पीएम-किसान) योजना की दूसरी किस्त भी बिना आधार नंबर के देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। इसका फायदा देश के 12 करोड़ से अधिक लघु व सीमांत किसानों परिवारों को मिलेगा।
पीएम-किसान योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने की 24 तारीख को गोरखपुर से की थी। कई राज्यों ने अपने किसानों की सूची भेजने के साथ केंद्र से आग्रह किया था कि उनके यहां आधार से जोड़ने में अभी विलंब हो सकता है। अत: आधार से जोड़ने में आ रही दिक्कतों और देरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने योजना के पात्र लघु व सीमांत किसानों को आधार से जोड़ने की शर्त में छूट दी है। केंद्र सरकार योजना की दूसरी किस्त अप्रैल में जारी करेगी। इस योजना से किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये तीन किस्तों में 2,000 रुपये दी जाएगी। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 01 मार्च 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
238
0