योजना और सब्सिडीAgrostar
8 लाख 40 हज़ार रुपये का बड़ा अनुदान!
🌱प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के सहयोग से मछली पालन करना अब आसान हो गया है. नई तकनीकों का इस्तेमाल कर किसान अपनी आय में इजाफा कर रहे हैं. बायोफ्लॉक तकनीक के माध्यम सालाना 7 से 8 लाख का मुनाफा प्राप्त कर सकते है.
🌱सरकार दे रही अनुदान
बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन करना इसके तहत 0.1 एयर जमीन पर एक मीटर गड्ढा खोदकर (35 मीटर लंबा ×35 मीटर चौड़ा )कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जाता है. इसमें तारपोलिन बिछाकर उसमें पानी भरकर ग्रोइंग फ़िश डाला जाता है. सरकार इसके लिए 8 लाख 40 हज़ार रुपये का अनुदान दे रही है. इससे एक साल में 16 टन मछली का उत्पादन होगा.
🌱किसानों का बढ़ेगा मुनाफा
🌱योजना का मुख्य उद्देश्य तटीय शहरों,एवं नदियों के किनारे बसे कस्बों, गांवो तक इस योजना का लाभ पहुंचाना है. मछली का बड़े पैमाने पर आयात किया जाता है. अगर बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन भी होगा और यहां के किसानों को मुनाफा होगा।
🌱स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!