AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
5000 रुपये में करें बिजनेस- पोस्ट ऑफिस के साथ!
योजना और सब्सिडीNews 18
5000 रुपये में करें बिजनेस- पोस्ट ऑफिस के साथ!
👨🏻‍💻प्रिय मित्रो अब आप पोस्ट ऑफिस के जरिए हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए आपको सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने होंगे! 👉🏻बता दें पोस्ट ऑफिस की तरफ से फ्रेंचाइजी दी जा रही है यानी आप पोस्ट ऑफिस खोलकर पैसा कमा सकते हैं. 👉🏻इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं. इसके बाद भी सभी जगह पर पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं बनी है. इसी को ध्यान में रखते हुए फेंचाइजी दी जा रही है. कौन ले सकता है फ्रेंचाइजी- 👉🏻 फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है. 👉🏻 फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 👉🏻फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा. 👉🏻सेलेक्शन होने पर इंडिया पोस्ट के साथ एक MoU साइन करना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट- 👉🏻इसके अलावा इस फ्रेंचाइजी के लिए आप पोस्ट ऑफिस का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें और ऑफिशियल साइट से ही आवेदन करें. 👉🏻आवेदन करने के लिए (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं कैसे होती है कमाई- 👉🏻पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी से कमाई कमीशन पर होती है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस दी जाती है. इन सभी सर्विस पर कमीशन दिया जाता है. MOU में कमीशन पहले ही तय कर दिया जाता है. कितना तय होता है कमीशन- >> रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 3 रुपये >> स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 5 रुपये >> 100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये >> 200 रुपये से ज्‍यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपये >> हर माह रजिस्‍ट्री और स्‍पीड पोस्‍ट के 1000 से ज्‍यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्‍त कमीशन >> पोस्‍टेज स्‍टांप, पोस्‍टल स्‍टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी >> रेवेन्‍यू स्‍टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्‍टांप्‍स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्‍टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी! स्त्रोत:- News18 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
12
7
अन्य लेख