AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
₹50 हजार लगाकर शुरू करें यह कारोबार, ₹5 लाख तक का होगा मुनाफा, सरकार करेगी मदद!
बिज़नेस आईडियाNews 18
₹50 हजार लगाकर शुरू करें यह कारोबार, ₹5 लाख तक का होगा मुनाफा, सरकार करेगी मदद!
👉क्या आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं? आप कम समय में मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको आज एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं. ये आइडिया है – मशरूम व्यवसाय का. जी हां. मशरूम का व्यवसायमुनाफे वाला कारोबार है. मशरूम न केवल पोषण और औषधीय दृष्टि से बल्कि निर्यात के लिए भी महत्वपूर्ण है! 👉इस कारोबार ने कई लोगों को करोड़पति तक बना दिया है. यही वजह है कि वर्तमान में पढ़े-लिखे नौजवान कमाई के लिए मशरूम खेती (business opportunity) पसंदीदा व्यवसाय बनता जा रहा है. मशरूम (Mushroom) की मांग रेस्तरां और होटल के लिए तो होती ही है. यह भारतीय के साथ-साथ विदेशियों के लिए एक हाई रेवेन्यू जेनेरेट करने वाला बाज़ार है! ट्रेनिंग लेकर करें शुरुआत- 👉सभी एकग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है. अगर आप इसे बड़े पैमाने पर खेती करने की योजना बना रहे हैं तो बेहतर होगा एक बार इसकी सही ढंग से ट्रेनिंग कर लें! 50 हजार से कर सकते हैं शुरूआत- 👉मशरूम व्यवसाय की परियोजना लागत कई कारकों पर निर्भर करती है. इसे आप 50 हजार से लेकर 1 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. सरकार की तरफ से 40% तक सब्सिडी मिलती है. सरकार ने मशरूम उगाने के लिए कर्ज की सुविधा भी शुरू कर दी है. कैसे करें मशरूम की खेती- 👉अगर आप इस व्यवसाय से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको मशरूम की खेती की तकनीकों पर ध्यान देना होगा. इसे प्रति वर्ग मीटर में 10 किलोग्राम मशरूम आराम से पैदा किया जा सकता है. कम से कम 40×30 फुट की जगह में तीन-तीन फुट चौड़ी रैक बनाकर मशरूम उगाए जा सकते हैं. इस कारोबार को आप सरकारी सब्सिडी की मदद से शुरू कर सकते हैं! जानें कितनी होगी कमाई- 👉अगर आप इसे उन्नत तकनीक के साथ शुरू करते हैं तो आप लाखों में कमाने लगेंगे. इसकी विकास दर पूरी दुनिया में 12.9% है. अगर आप इसे 100 वर्ग फुट के क्षेत्र में उगाना शुरू करते हैं तो आप प्रति वर्ष 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं! स्त्रोत:- News18 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
29
3