AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
50 रूपए रोजाना जमा करने पर मिलेगा 35 लाख!
योजना और सब्सिडीAgrostar
50 रूपए रोजाना जमा करने पर मिलेगा 35 लाख!
👉🏻पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नयी-नयी स्कीम संचालित करता रहता है, ऐसे में यदि आप भी सुरक्षित निवेश करने के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके लिए अच्छा विकल्प है. पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वो पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना! ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश के नियम - - ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने की राशि न्यूनतम बीमा राशि 10 हजार होती है एवं अधिकतम राशि 10 लाख रुपए तक हो सकती है! - ग्राम सुरक्षा स्कीम के प्रीमियम भुगतान राशि की बात करें तो इसका प्रोमियम आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना भर सकते हैं! - पॉलिसी के 4 साल पूरे होने के बाद ही लोन प्राप्त कर सकते हैं! - यदि ग्राहक 19 साल की उम्र में ग्राम सुरक्षा योजना में 10 लाख रुपये का निवेश करता है, तो 55 साल के लिए उसको हर महीने 1515 रुपये प्रीमियम भरना होगा! - वहीं बात करें 58 साल के लिए तो उसको 1463 रुपए का बीमा भरना होगा! - यदि 60 वर्ष के लिए बात करें तो 1411 रुपए बीमा भरना होगा ! - ग्राम सुरक्षा योजना की यह राशि ग्राहक को उसके 80 वर्ष के होने बाद दी जाती है! - यदि ग्राहक की अकास्मित मृत्यु हो जाती है, तो यह राशि उसके नॉमिनी को दे दी जाती है! 👉🏻पोस्ट ऑफिस की स्कीम ग्राम सुरक्षा स्कीम में आपको प्रति दिन महज 50 रूपए जमा करने होते हैं, जो बाद में 35 लाख रुपए तक में कन्वर्ट हो जाते हैं. इतना ही नहीं, आपको अच्छे रिटर्न के साथ लाइफ इन्सुरेंस का भी फायदा मिलता है! स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
41
0
अन्य लेख