AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
5 बेहतरीन ट्रैक्टर🚜मिलेंगे, वो भी सेकंड हैन्ड!
समाचारAgrostar
5 बेहतरीन ट्रैक्टर🚜मिलेंगे, वो भी सेकंड हैन्ड!
👉आज कल कृषि में मशीनों से खेती का काम बहुत आसान हो गया है और हर काम के लिए इनका उपयोग काफी ज्यादा हो रहा है। जिसमें ट्रैक्टर का सबसे ज्यादा उपयोग है। तो आज हम आपको बताने वाले है कुछ कम कीमत पर मिलने वाले सेकेंड हैंड ट्रैक्टर जिन्हे खरीद कर या किराये पर लेकर आप अपना खेती का काम आसान बना सकते है। 👉मैसी फर्ग्यूसन 5245 डीआई महा महान अपने आप में एक बेहतरीन टैक्टर है, जैसे कि नाम से ही स्पष्ट होता है महा महान बता दें कि मैसी फर्ग्यूसन 5245 डीआई महा महान सेकेंड हैंड ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद बन रहा है। इसमें 50 एचपी का पावर आउटपुट है। 8 आगे तथा 2 रिवर्स गियर है जिसमें 10 स्पीड गियरबॉक्स शक्तिशाली इंजन के साथ जुड़े हुए हैं. यह 1700 किलोग्राम का भार आसानी से उठा सकता है। सेकेंड हैंड टैक्टर की खरीदी के लिए आप नजदीकी मैसी फर्ग्यूसन के शोरूम में जाकर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 👉महिंद्रा अर्जुन 605 सेकेंड हेंड ट्रैक्टर सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल में से एक है। इस ट्रैक्टर को मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग के साथ ऑर्डर किया जा सकता है। बता दें कि इसे चलाने के लिए थोड़ी अधिक श्रम बल की आवश्यकता होती है। खास बात यह कि इसके इंजन में 57 एचपी की टेक-ऑफ पावर है। 👉सोनालिका जीटी 20 आरएक्स पुराने ट्रैक्टर का इंजन आउटपुट 20 एचपी है। ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक और 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर हैं. इस ट्रैक्टर में 31.5 लीटर की ईंधन क्षमता है, जिससे साबित होता है कि यह लंबे वक्त तक बीना रूके काम करने के लिए बाध्य है। तो वहीं इसके टायरों में भारी भरकम वजन उठाने की बेमिसाल क्षमता है। 👉पॉवरट्रैक यूरो 50 एक 50 एचपी ट्रैक्टर है. पॉवरट्रैक यूरो 50 सेकेंड-हैंड ट्रैक्टर किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है क्योंकि यह समकालीन सुविधाओं और 50 एचपी के कुल उत्पादन के साथ एक मजबूत इंजन से लैस है। इस इंजन को 10-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 2 रिवर्स और 8 फॉरवर्ड रेशियो के साथ जोड़ा गया है। स्त्रोत:-Agrostar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
45
4