AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
42 रुपये महीने करें जमा, सरकार देगी हर माह 5000 तक पेंशन!
योजना और सब्सिडीआजतक
42 रुपये महीने करें जमा, सरकार देगी हर माह 5000 तक पेंशन!
💵सरकारी पेंशन स्कीम 'अटल पेंशन योजना' में निवेशकों की संख्या बढ़कर 2.88 करोड़ पहुंच गई है! 👉दरअसल पिछले एक साल में करीब 73 लाख लोगों ने अटल पेंशन योजना में निवेश करना शुरू किया है.मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की मई-2015 में शुरुआत की थी. यानी पिछले 5 साल में 2.88 करोड़ लोगों ने अटल पेंशन योजना को अपनाया है. इस सरकारी पेंशन स्कीम को लोगों ने हाथो-हाथ लिया है! 👉बुढ़ापे में आर्थिक तौर पर किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़े, इसी मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई है! अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने एक निर्धारित रकम इस पेंशन स्कीम में जमा करना होता है. 1 से 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्सक्राइबर को 42 रुपये से लेकर 210 रुपये प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा! 👉स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है. आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं. प्राइवेट नौकरी और अपना कारोबार करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना एक शानदार स्कीम है! 👉भारत सरकार इस योजना के तहत आपको न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है. अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 60 साल की उम्र तक हर महीने एक निर्धारित रकम निवेश करना होगा. आपकी उम्र 60 साल होते ही हर महीने एक तय राशि पेंशन के तौर पर मिलेगी! 👉योजना के मुताबिक न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है!अगर कोई 18 साल का युवा अटल पेंशन योजना से जुड़ता है और उसे 60 साल के बाद 5000 रुपये पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा! 👉इस स्कीम की एक बड़ी खासियत यह है कि अगर निवेशक की बीच में मौत हो जाती है तो सहभागी को फायदा जारी रखने का प्रावधान है. सहयोगी की मृत्‍यु के बाद जमा राशि नॉमिनी को लौटा दी जाएगी. इससे साफ है कि निवेश का पैसा नहीं डूबेगा. वहीं अगर निवेशक 60 साल की उम्र से पहले अपनी राशि की निकासी चाहते हैं तो कुछ परिस्थितियों में यह संभव है! क्या है अटल पेंशन योजना? 👉मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की मई 2015 में शुरुआत की थी. इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद के खर्च के लिए नियमित आय मिलती है. 18 से 40 साल के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा! कैसे खोल सकते हैं खाता- 👉अटल पेंशन योजना में अकाउंट खोलने के लिए बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना जरूरी है. अपने बैंक के ब्रांच में जाकर या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी खाता खुलवाकर आप इस स्‍कीम से जुड़ सकते हैं. पैसे जमा करने के लिए मासिक तिमाही और छमाही की सुविधा मिलती है. इस योजना के लिए हर महीने बैंक खाते से तय राशि ऑटोमैटिक कट जाती है! स्त्रोत:;- AajTak 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
39
7
अन्य लेख