42 रुपये महीने करें जमा, सरकार देगी हर माह 5000 तक पेंशन!
कृषि वार्ताआजतक
42 रुपये महीने करें जमा, सरकार देगी हर माह 5000 तक पेंशन!
👉सरकारी पेंशन स्कीम 'अटल पेंशन योजना' में निवेशकों की संख्या बढ़कर 2.88 करोड़ पहुंच गई है। ये आंकड़ा 30 जून 2021 तक का है. पिछले एक साल में अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों की संख्या 33.95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एक साल पहले 30 जून 2020 तक कुल 2.15 करोड़ अंशधारक थे। 👉दरअसल पिछले एक साल में करीब 73 लाख लोगों ने अटल पेंशन योजना में निवेश करना शुरू किया है। मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की मई-2015 में शुरुआत की थी. यानी पिछले 5 साल में 2.88 करोड़ लोगों ने अटल पेंशन योजना को अपनाया है। इस सरकारी पेंशन स्कीम को लोगों ने हाथो-हाथ लिया है। 👉बुढ़ापे में आर्थिक तौर पर किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़े, इसी मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई है। अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने एक निर्धारित रकम इस पेंशन स्कीम में जमा करना होता है। 1 से 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्सक्राइबर को 42 रुपये से लेकर 210 रुपये प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। 👉स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं. प्राइवेट नौकरी और अपना कारोबार करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना एक शानदार स्कीम है। 👉भारत सरकार इस योजना के तहत आपको न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है। अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 60 साल की की उम्र तक हर महीने एक निर्धारित रकम निवेश करना होगा। आपकी उम्र 60 साल होते ही हर महीने एक तय राशि पेंशन के तौर पर मिलेगी। 👉योजना के मुताबिक न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। अगर कोई 18 साल का युवा अटल पेंशन योजना से जुड़ता है और उसे 60 साल के बाद 5000 रुपये पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा। 👉इस स्कीम की एक बड़ी खासियत यह है कि अगर निवेशक की बीच में मौत हो जाती है तो सहभागी को फायदा जारी रखने का प्रावधान है। सहयोगी की मृत्‍यु के बाद जमा राशि नॉमिनी को लौटा दी जाएगी। इससे साफ है कि निवेश का पैसा नहीं डूबेगा। वहीं अगर निवेशक 60 साल की उम्र से पहले अपनी राशि की निकासी चाहते हैं तो कुछ परिस्थितियों में यह संभव है। क्या है अटल पेंशन योजना? 👉मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की मई 2015 में शुरुआत की थी। इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद के खर्च के लिए नियमित आय मिलती है। 18 से 40 साल के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। कैसे खोल सकते हैं खाता:- 👉अटल पेंशन योजना में अकाउंट खोलने के लिए बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना जरूरी है। अपने बैंक के ब्रांच में जाकर या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी खाता खुलवाकर आप इस स्‍कीम से जुड़ सकते हैं। पैसे जमा करने के लिए मासिक तिमाही और छमाही की सुविधा मिलती है। इस योजना के लिए हर महीने बैंक खाते से तय राशि ऑटोमैटिक कट जाती है। 👉अटल पेंशन योजना में खाता खुलवा कर बुढ़ापे में पेंशन तो पा ही सकते हैं, इस स्‍कीम में निवेश कर आप 1,50,000 रुपये तक की टैक्स बचत कर सकते हैं। ये छूट आयकर की धारा 80C के अंतर्गत मिलती है। स्‍कीम के बारे में डिटेल जानने के लिए आप http://www.dif.mp.gov.in/FI_Plan_MP/APY/APYSchemeHindi.pdf लिंक पर पर विजिट कर सकते हैं। स्रोत:- Aaj Tak, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
1
अन्य लेख
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची

👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें

👉कैसे चेक करें स्टेटस
• सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं।
• स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।
• इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी।

👉कहां करें संपर्क?
• आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं।
• लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

स्रोत:- AgroStar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
कृषि वार्ता
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची 👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें 👉कैसे चेक करें स्टेटस • सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। • नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं। • स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। • इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी। 👉कहां करें संपर्क? • आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं। • आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं। • लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं। • इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16 Mar 23, 01:00 PM
Agrostar
29
6
1